अररिया : अररिया विधानसभा सीट एनडीए में शामिल लोजपा के खाते में तो चली गयी, लेकिन लोजपा द्वारा अभी तक प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किये जाने से क्षेत्र में अटकलों का बाजार गरम है.
2010 के चुनाव में यहां से लोजपा के टिकट पर जाकिर अनवर चुनाव जीते थे. उन्होंने उस समय भाजपा के प्रत्याशी नारायण झा को हराया था. बाद में विधायक जाकिर अनवर लोजपा को छोड़ कर जदयू में शामिल हो गये थे.
विधानसभा चुनाव 2015 में जदयू- राजद व कांग्रेस के महागंठबंधन के तहत अररिया विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी. उन्होंने अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. इससे जदयू के निवर्तमान विधायक जाकिर अनवर को बेटिकट होना पड़ा. जाकिर अनवर के बेटिकट होने से उनके समर्थकों में मायूसी तो है ही.
इधर लोजपा के खाते में मिली सीट पर अब तक किसी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं होने से एनडीए के खेमे में तरह-तरह के अटकलों लगायी जा रही है.
दल-बदल की राजनीति में अररिया विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी के रूप में कई नामों की चर्चा जोरों पर है. पर कोई भी नेता टिकट मिलने के प्रति आश्वस्त नहीं है. अररिया विधानसभा का चुनाव पांचवें व अंतिम चरण में होना है. यहां आठ अक्तूबर से नामांकन होना है.