प्रतिनिधि : फारबिसगंज स्थानीय अवर निबंधन कार्यालय के सामने शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में हो रहे मारपीट को शांत करने में लगे थाना के टाइगर मोबाइल जवान राजेश कुमार यादव की सरकारी अपाची बाइक बीआर 38 एफ 1894 चोरी हो गयी.
इसके बाद आसपास के सभी थाना की पुलिस की सक्रियता के कारण चोर महज कुछ घंटे में ही बाइक को बथनाहा-फुलकाहा मार्ग पर लावारिस अवस्था में छोड़ कर फरार हो गया.
लोगों में यह चर्चा का विषय बना है कि पुलिस वाले की बाइक चोरी के बाद महज कुछ घंटे में बरामद हो जाती है, जबकि आम लोगों की चोरी हुई बाइक की बरामदगी नहीं हो पाती है.