प्रतिनिधि : फारबिसगंज बसमतिया थाना के पूर्व थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के साथ मारपीट करने व पिस्टल छीनने का प्रयास
मामले में नरपतगंज व बसमतिया थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 156/14 के आरोपी बसमतिया वार्ड तीन निवासी दीपक कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता दोनों पिता रघुवीर प्रसाद गुप्ता को बसमतिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि मामले का एक आरोपी रघुवीर प्रसाद गुप्ता पिता स्व बैजनाथ प्रसाद गुप्ता अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक निवर्तमान थानाध्यक्ष के बयान पर ही उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
जबकि इन तीनों आरोपियों के विरुद्ध बसमतिया थाना के ही चौकीदार के द्वारा भी कांड संख्या 157/14 दर्ज कराया गया था. इसमें सभी अभियुक्त जमानत पर हैं. बताया जाता है कि रघुवीर प्रसाद गुप्ता व उनके पुत्र बसमतिया में छड़, सीमेंट सहित अन्य का व्यवसाय करते हैं.
यहीं नहीं रघुवीर प्रसाद गुप्ता बसमतिया के 2002-05 तक मुखिया भी रह चुके हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो तीनों आरोपियों के विरुद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा कुर्की जब्ती का भी आदेश हो चुका था. पुलिस अब तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. इधर गिरफ्तार दीपक कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता पिता रघुवीर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वे लोग निर्दोष है साजिश के तहत घटना दिखा कर उन्हें फंसाया गया है, घटना घटित हुई ही नहीं है.
उन्होंने बताया कि उनकी माता गौरी देवी के द्वारा भी तत्कालीन थाना प्रभारी व चौकीदार के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसका जीआर संख्या 1208/14 है. जेल जाने से पूर्व दोनों आरोपियों ने बताया कि न्यायालय कर पूर्ण भरोसा है न्याय मिलेगा.