अररिया : एनएच 57 पर स्थित टॉल प्लाजा के समीप मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने खड़े दूसरे ट्रक में ठोकर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के सामने वाले भाग का परखचा उड़ गया. घटना में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रक के सह चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना की सूचना पर अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवाया. वहीं सह चालक व खलासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार पूर्णिया की ओर से आ रहे ट्रक संख्या बीआर 11 बीएन 3929 ने सामने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का स्टेयरिंग चालक मो तनवीर के सीने से टकराया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सह चालक जसपाल सिंह व खलासी नदीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
मृतक चालक उत्तरप्रदेश के मुजफ्फर नगर का रहने वाला बताया जाता है. अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.