अररिया: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों के प्रथम दौर का प्रशिक्षण बुधवार को शुरू हुआ. अररिया महाविद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण के पहले दिन पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. डीएम हिमांशु शर्मा, डीडीसी अरशद अजीज सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने प्रशिक्षण में शामिल मतदान कर्मियों व प्रशिक्षकों को कई जरूरी टिप्स व हिदायत दिये. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें. चुनाव की सफलता मतदान कर्मियों की दक्षता पर निर्भर करती है. मौके पर मौजूद डीडीसी अरशद अजीज ने भी प्रशिक्षण से जुड़े जरूरी निर्देश दिये.
मालूम हो कि महाविद्यालय के 12 कक्षों में समूहवार मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. दो पालियों में होने वाले इस प्रशिक्षण के एक समूह में 40 चुनाव कर्मी हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान कर्मियों को इवीएम के संचालन से जुड़ी तकनीकी जानकारियां सहित वीवीपैक से जुड़ी जानकारी भी दी जायेंगी.
निरीक्षण के दौरान डीएम व डीडीसी के अलावा डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा, प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी शशि शेखर, वरीय उपसमाहर्ता नीरज नारायण पांडेय, डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, जिला एमडीएम प्रभारी सुभाष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.