फारबिसगंज : प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत स्थित मध्य विद्यालय किरकिचिया में प्रार्थना के समय छात्र ओम कुमार सिंह के द्वारा प्रार्थना करने से इनकार करने पर शिक्षक फिरोज अंसारी द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने के कारण शनिवार को अभिभावक आक्रोशित गये.
छात्रों ने विद्यालय में बवाल काटा व पठन-पाठन बाधित कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अनि हरेंद्र कुमार सिंह सहित स दल बल विद्यालय पहुंच कर अभिभावक विवेकानंद सिंह से तथा प्रधानाध्यापक शंकर कुमार सिन्हा सहित अन्य शिक्षकों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली.
विद्यालय के अभिभावकों व छात्रों द्वारा बवाल काटने को लेकर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने आक्रोशित अभिभावक को न केवल समझा बल्कि पठन-पाठन बाधित करने पर जम कर डाटा और विद्यालय में पठन-पाठन सुचारु कराया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना से इनकार करने पर उक्त शिक्षक ने छात्र ओम कुमार सिंह को थप्पड़ मारा जिसके बाद उसके अभिभावक आक्रोशित हो गये.
इधर पीड़ित छात्र के पिता विवेकानंद सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जबकि आरोपी शिक्षक ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद व बदनाम करने का साजिश बताया है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.