28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस शिक्षकों को बनाया बंधक

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बसमतिया में प्रधानाध्यापक उमाशंकर भारती पर साइकिल राशि में वितरण के एवज में सुविधा शुल्क मांगने का आरोप छात्रों ने लगाया है. वहीं छात्रवृत्ति राशि का लगभग पांच लाख रुपये गबन मामले में एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने शनिवार को विद्यालय […]

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बसमतिया में प्रधानाध्यापक उमाशंकर भारती पर साइकिल राशि में वितरण के एवज में सुविधा शुल्क मांगने का आरोप छात्रों ने लगाया है.

वहीं छात्रवृत्ति राशि का लगभग पांच लाख रुपये गबन मामले में एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने शनिवार को विद्यालय में तालाबंदी करते हुए दर्जन भर शिक्षकों को दिन भर विद्यालय में बंद रखा.

छात्रों ने विद्यालय के गेट पर हंगामा करते हुए टायर जला कर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं कुछ छात्रों की टोली विद्यालय के समीप ही बसमतिया-वीरपुर सड़क मार्ग को भी जाम करते हुए टायर जला कर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान सभी छात्र प्रधानाध्यापक के निलंबन की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलते ही बसमतिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर छात्रों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया व विद्यालय पहुंच कर छात्रों की समस्या सुनी. उन्होंने दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

इसके साथ ही विद्यालय में दिन भर बंद रहे 10 शिक्षकों को बाहर निकाला. हालांकि 10 दिनों से मध्य विद्यालय बसमतिया में की जा रही अवैध उगाही व राशि गबन के ले प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए छात्र-छात्रएं हंगामा करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक न तो बीइओ ही पहुंचे न डीइओ.

छात्रों ने प्रधानाध्यापक के साथ-साथ बीइओ व डीइओ पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है. हंगामा कर रहे छात्रों में सुनील ठाकुर, राजा सोनी, अफताब आलम, भगवान कुमार, नाज आलम, राम कुमार, सोनी कुमारी, शमशेर आलम, पिंकी कुमारी, आरती कुमारी, प्रदीप कुमार आदि ने आरोप लगाया की प्रधानाध्यापक उमाशंकर भारती द्वारा साइकिल राशि में अवैध उगाही की गयी है. साथ ही वर्ष 13-14 की छात्रवृत्ति राशि गबन कर लिया गया. इसके अलावा नामांकन में भी अवैध तौर पर 240 रुपये लिया गया. साथ ही छात्रों को धमकी दिया जाता है.

प्रधानाध्यापक पर जांच कर कार्रवाई के लिए जहां लगातार हंगामा जारी है. वहीं एक सप्ताह पूर्व ही बीइओ व डीइओ को लिखित आवेदन दिया गया. बावजूद कार्रवाई नहीं होने से छात्रों ने पदाधिकारी पर भी मिलीभगत का शंका जाहिर किया. इधर एक सप्ताह से प्रधानाध्यापक विद्यालय से बिना सूचना के गायब हैं.

समाचार लिखे जाने तक छात्रों द्वारा विद्यालय गेट पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन बंदी को लेकर तैयारी की जा रही थी. लेकिन शिक्षा विभाग के एक भी अधिकारी सुधि लेने तक नहीं पहुंचे. इस संदर्भ में बीइओ नित्यानंद ठाकुर ने बताया कि मामले में दोषी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. इसकी लिखित जानकारी डीइओ को देने की बात उन्होंने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें