अररिया : कुछ मत पत्रों पर वोटिंग के लिए गलत मुहर के इस्तेमाल का मामला सामने आने के बाद पलासी प्रखंड के मियांपुर पैक्स चुनाव परिणाम पर तत्काल रोक लगा दिया गया था.
दिशा निर्देश के लिए मामला राज्य निर्वाचन प्राधिकार को भेज दिया गया था. देर शाम निर्देश आने के बाद विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दे दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मतों की गिनती के क्रम में ये बात सामने आयी कि काफी सारे मत पत्र ऐसे थे जिन पर वोट डालने के लिए अधिकृत मुहर के बजाय किसी अन्य काम में इस्तेमाल किये जाने वाले मुहर का प्रयोग किया गया था. माना जा रहा है कि ऐसी गलती वहां प्रतिनियुक्त संबंधित मतदान कर्मी के चूक के कारण हुई थी. विवाद उत्पन्न होने के बाद इसकी सूचना जिला के वरीय अधिकारियों को दी गयी.
वहीं मिले निर्देश के आलोक में प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी ने मामले को राज्य निर्वाचन प्राधिकार को भेज दिया. सदर एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि 88 मत पत्र ऐसी ही मिले थे. इसी क्रम में वरीय अधिकारियों से निर्देश मांगा गया था. उन्होंने बताया कि मामले को निष्पादित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि संदेहास्पद मतों को घटाने के बाद भी चुनाव परिणाम बाधित नहीं हो रहा था. वहीं नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी अरशद अजीज ने भी बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर डीएम ने राज्य निर्वाचन प्राधिकार से दिशा निर्देश मांगने का आदेश दिया था. जिसमें प्राधिकार से निर्देश आने के बाद मामले को निष्पादित कर दिया गया.