अररिया: नियोजन से वंचित टीइटी-एसटीइटी पास संगीत अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. एक दिवसीय धरना में सरकार द्वारा संगीत शिक्षकों के बहाली के उदासीन रवैया को लेकर नाराजगी जाहिर की गयी. अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार संगीत शिक्षकों की बहाली के लिए तीन बार तिथि घोषित कर चुकी है. जिसे बाद में बिना वजह रद्द कर दिया गया. इससे शिक्षक अभ्यर्थियों में निराशा व्याप्त है.
अभ्यर्थियों ने फारबिसगंज नप प्रशासन पर नियम को ताक पर रख कर चार संगीत शिक्षक के बहाली का आरोप लगाया. बाद में धरना दे रहे शिक्षकों ने जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर जिले में संगीत शिक्षक की बहाली जल्द सुनिश्चित कराने की मांग की.
मौके पर मणींन्द्र नाथ झा, गोविंद कुमार मिश्र, चंद्रमोहन झा, अखिलेश यादव, श्वेता सांभवी, मनीषा कुमारी, रूपेश कुमार, कंचन कुमारी, संजीत कुमार, विजय कुमार, अवधेश, पंकज, अमित, कंचन, मंजूषा सहित अन्य मौजूद थे.