आक्रोशितों ने बताया कि वार्ड में बिजली कार्य के लिए विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने पर वे सिर्फ टाल-मटोल करते हैं. वार्ड में लगने वाला ट्रांसफॉर्मर स्थानीय शिव मंदिर में लंबे समय से रखा हुआ है. लेकिन विभाग इसे लगाने के प्रति रुचि नहीं दिखा रहा.
Advertisement
नप कार्यालय का किया घेराव
अररिया: बिजली सुविधा से वंचित नप वार्ड संख्या पांच हृदयपुर के दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं ने गुरुवार को नप कार्यालय का घेराव किया. आक्रोशितों ने कुछ देर के लिए चांदनी चौक से काली मंदिर जाने वाले मुख्य पथ को अवरुद्ध कर दिया. वार्डवासी सांसद मद से वार्ड में ट्रांसफॉर्मर व बिजली संबंधी अन्य कार्य के लिए […]
अररिया: बिजली सुविधा से वंचित नप वार्ड संख्या पांच हृदयपुर के दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं ने गुरुवार को नप कार्यालय का घेराव किया. आक्रोशितों ने कुछ देर के लिए चांदनी चौक से काली मंदिर जाने वाले मुख्य पथ को अवरुद्ध कर दिया. वार्डवासी सांसद मद से वार्ड में ट्रांसफॉर्मर व बिजली संबंधी अन्य कार्य के लिए आवंटित राशि का उपयोग नहीं होने से नाराज थे.
कार्य नहीं होने की वजह जानने के लिए वार्ड वासियों ने 24 जून को आरटीआइ के माध्यम से जानकारी भी मांगी, जो अब तक अप्राप्त है. विरोध कर रहे वार्ड वासी बाद में जिला पदाधिकारी से मिलने समाहरणालय पहुंचे. डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने आक्रोशितों से मिल वार्ड में जल्द विद्युत सुविधा बहाल करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद आक्रोशित शांत हुए. विरोध कर रहे लोगों में उदय मंडल, उपेंद्र मंडल, बीनी मंडल, गुड्डू कुमार, रामानंद पासवान, सकल देव पासवान, नागेंद्र पासवान, कुला नंद पासवान, अजय पासवान सहित अन्य वार्ड वासी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement