तीन सूत्री मांग को लेकर अभाविप ने किया अररिया कॉलेज में प्रदर्शन कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापनफोटो:13-प्राचार्य को ज्ञापन देते अभाविप के सदस्य प्रतिनिधि, अररिया बीएनएमयू के सभी महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम खंड के नामांकन में छात्रों को हो रही परेशानी तथा स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड का परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने में हो रहे विलंब को लेकर मंगलवार को अभाविप नगर इकाई ने अररिया महाविद्यालय में प्रदर्शन कर प्राचार्य को कुलपति के नाम तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व कॉलेज मंत्री मनोज कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों में पूर्व से जितनी सीट निर्धारित है वह आज के परिप्रेक्ष्य में काफी कम है. अंगीभूत कॉलेज में सीट के अभाव में छात्र प्राइवेट कॉलेज में नामांकन कराने के लिए मजबूर हो रहे हैं. वहीं प्राइवेट कॉलेजों द्वारा नामांकन के नाम पर छात्रों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. प्राइवेट कॉलेजों में भ्रष्टाचार चरम पर है. महाविद्यालयों मेसीट बढ़ाने को लेकर तथा स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड के परीक्षा परिणाम शीघ्र प्रकाशित करने को लेकर प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने बताया कि स्नातक प्रथम खंड में कला विषय में नामांकन लेने की मांग को लेकर कुलपति के नाम एक ज्ञापन अररिया महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा गया. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अभाविप छात्र हित में महाविद्यालय में तालाबंदी करेगा.
BREAKING NEWS
एक सप्ताह में मांग हो पूरी, वरना तालाबंदी
तीन सूत्री मांग को लेकर अभाविप ने किया अररिया कॉलेज में प्रदर्शन कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापनफोटो:13-प्राचार्य को ज्ञापन देते अभाविप के सदस्य प्रतिनिधि, अररिया बीएनएमयू के सभी महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम खंड के नामांकन में छात्रों को हो रही परेशानी तथा स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड का परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement