फोटो:16- कैंडल मार्च निकालते लोगफोटो:17-कैंडल जला कर शहीद प्रवीण सिंह को याद करते लोग प्रतिनिधि,भरगामाथानेदार प्रवीण कुमार की मौत पर भरगामा में कैंडल मार्च निकाला गया़ कैंडल मार्च में बीडीओ रेखा कुमारी, नवपदस्थापित थानेदार किंग कुंदन, बीसीओ अमरजीत कुमार, भाजपा मंडल अशोक सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे़ कैंडल मार्च प्रखंड मुख्यालय से निकल कर सुकैला मोड़ तक गया़ मार्च में शामिल पुलिस जवान युवा शहीद थानेदार प्रवीण कुमार अमर रहे जैसे नारे लगा रहे थे़ इससे पूर्व ब्लॉक चौक पर छात्रों ने जलती मोमबत्ती से अमर शहीद प्रवीण कुमार लिख कर उन्हें श्रद्घांजलि दी़ मौके पर थानेदार किंग कुंदन समेत पुलिस बल के जवान व आमजन ने दो मिनट का मौन धारण किया व दिवंगत थानाध्यक्ष की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. तत्पश्चात आमजनों ने भी मोमबत्ती जला कर थानेदार को श्रद्घांजलि दी़ कैंडल मार्च के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े होकर लोगों ने अपनी सहभागिता निभायी़ कैंडल मार्च में शंभु झा, रमेश यादव, बादल झा, दीपक कुमार, नित्यानंद मेहता समेत बड़ी संख्या में राजनीतिक दल के लोग, प्रशासन के लोग, व्यवसायी, चौकीदार व पुलिस बल मौजूद थे़
भरगामा के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला
फोटो:16- कैंडल मार्च निकालते लोगफोटो:17-कैंडल जला कर शहीद प्रवीण सिंह को याद करते लोग प्रतिनिधि,भरगामाथानेदार प्रवीण कुमार की मौत पर भरगामा में कैंडल मार्च निकाला गया़ कैंडल मार्च में बीडीओ रेखा कुमारी, नवपदस्थापित थानेदार किंग कुंदन, बीसीओ अमरजीत कुमार, भाजपा मंडल अशोक सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement