जगह-जगह पर सड़क जाम व प्रदर्शनएसपी का हटाने व रानीगंज थानाध्यक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांगभरगामा सहित खजुरी व महथावा बाजार रहा स्वत: स्फूर्त बंद फोटो:2- जाम समर्थकों को समझाते डीएसपी व एसडीओफोटो:3- बाजार की सभी दुकानें रहीं बंद प्रतिनिधि, भरगामापुलिस अपराधी मुठभेड़ के दौरान भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की अपराधियों द्वारा की गयी हत्या के विरोध में भरगामा में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को प्रखंड के सुकैला मोड़ व पेट्रोल पंप के आगे दो जगहों पर एनएच 327 ई को जाम कर दिया है. वहीं व्यवसायियों ने भरगामा सहित महथावा व खजुरी बाजार को स्वत: स्फूर्त बंद रखा. अररिया सुपौल एनएच 327 ई जाम करने की सूचना पर फारबिसगंज के एसडीओ अनिल कुमार व डीएसपी अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. प्रदर्शनकारी डीआइजी के जाम स्थल पर आने, दारोगा हत्या कांड की उच्च स्तरीय जांच, एसपी को हटाने व रानीगंज थानाध्यक्ष के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. सुबह लगभग सात बजे से ही हाइवे के जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. जाम समर्थक पुलिस के खिलाफ में नारेबाजी भी कर रहे हैं. वहीं भरगामा थाना के एसआइ आरएस यादव के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल जाम स्थल पर कैंप कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
थानाध्यक्ष हत्याकांड: उबला भरगामा, एनएच जाम, बजार बंद
जगह-जगह पर सड़क जाम व प्रदर्शनएसपी का हटाने व रानीगंज थानाध्यक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांगभरगामा सहित खजुरी व महथावा बाजार रहा स्वत: स्फूर्त बंद फोटो:2- जाम समर्थकों को समझाते डीएसपी व एसडीओफोटो:3- बाजार की सभी दुकानें रहीं बंद प्रतिनिधि, भरगामापुलिस अपराधी मुठभेड़ के दौरान भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की अपराधियों द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement