कागज व कई दवाएं जब्तएजेंसी का लाइसेंस किया होगा रद्द: डीआइ उदय बल्लभ फोटो:10 – हसन मेडिकल हॉल को खोलने के दौरान उपस्थित दंडाधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिनिधि, अररिया शहर के मीरा टॉकीज के समीप हसन मेडिकल एजेंसी के मालिक मो आलम के आवास से शनिवार को 1800 बोतल कोरेक्स बरामद किया गया था. इस संदर्भ में मंगलवार को दंडाधिकारी निरंजन शर्मा के नेतृत्व में डीआइ उदय बल्लभ ने मेडिकल एजेंसी की जांच की. इस दौरान एजेंसी से संबंधित कागज व कुछ दवा जब्त की गयी. इसके साथ मकान मालिक असगर अलि को एजेंसी का कमरा जिम्मेनामा पर दिया गया. और उनसे कहा गया कि बिना अनुमति कोई इसे न खोले. कार्रवाई के दौरान नगर थाना के पुअनि सीके टुडू व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे. डीआइ उदय बल्लभ ने बताया कि एजेंसी का लाइसेंस रद्द करते हुए अन्य विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि शनिवार की कार्रवाई के दौरान मो आलम फरार हो गया था. मौके पर गुड्डू नायक नामक कर्मी को गिरफ्तार किया गया था, जिसे मंडल कारा भेजा जा चुका है. पुलिस मो आलम की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय बतायी जाती है. कार्रवाई के दौरान एजेंसी के समीप लोगों की भीड़ लग गयी थी.
हसन मेडिकल एजेंसी को डीआइ ने की जांच
कागज व कई दवाएं जब्तएजेंसी का लाइसेंस किया होगा रद्द: डीआइ उदय बल्लभ फोटो:10 – हसन मेडिकल हॉल को खोलने के दौरान उपस्थित दंडाधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिनिधि, अररिया शहर के मीरा टॉकीज के समीप हसन मेडिकल एजेंसी के मालिक मो आलम के आवास से शनिवार को 1800 बोतल कोरेक्स बरामद किया गया था. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement