दो वर्षीय बेटी की पहले स्टेशन की सीढ़ी से नीचे फेंक कर की हत्या की कोशिशस्थानीय लोगों व यात्रियों की सक्रियता से बिकने से बची दो वर्षीय बच्चीमूक व बधिर है महिला फोटो:4- बच्ची के साथ महिला प्रतिनिधि, फारबिसगंज एक महिला ने रविवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहले अपनी दो वर्षीय पुत्री को सीढ़ी से नीचे फेंक कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. बाद में जमा भीड़ ने बच्ची को जब बचाया, तो उक्त महिला ने अपनी बेटी को महज 500 रुपये में ही एक महिला से बेचने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर पहुंचे चौकीदार डोमन पासवान ने महिला को ऐसा करने से रोक लिया. महिला मूक व बधिर है. उसने इशारे से बताया कि उसके पति रिक्शा चलाते हैं उसे तीन पुत्री व एक पुत्र है. बच्ची के दूध के लिए रुपये मांगने पर शराबी पति उसके व बच्चों के साथ मारपीट करता है. मूक व बधिर होने के कारण उसके तथा उसके पति के नाम व पता की जानकारी नहीं हो पायी है. चौकीदार ने महिला को स्वयंसेवी संस्था अपने आप वुमेन वर्ल्ड वाइड को सौंप दिया, जहां से महिला को अररिया स्थित बालिका गृह भेज दिया गया है.
पति की प्रताड़ना से तंग मां ने किया बेटी को बेचने का प्रयास
दो वर्षीय बेटी की पहले स्टेशन की सीढ़ी से नीचे फेंक कर की हत्या की कोशिशस्थानीय लोगों व यात्रियों की सक्रियता से बिकने से बची दो वर्षीय बच्चीमूक व बधिर है महिला फोटो:4- बच्ची के साथ महिला प्रतिनिधि, फारबिसगंज एक महिला ने रविवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहले अपनी दो वर्षीय पुत्री को सीढ़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement