सत्र नियमित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शनफोटो:5- तालाबंदी कर प्रदर्शन करते एनएसयूआइ के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, फारबिसगंज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआइ ने सोमवार को स्थानीय आइटीआइ कॉलेज में वर्ष 13-15 के सत्र को नियमित करने की मांग को लेकर तालाबंदी की व प्रदर्शन किया. उपस्थित एनएसयूआइ के छात्रों ने संस्थान के प्राचार्य व केंद्रीय श्रम मंत्री राजीव प्रसाद रूढ़ी के खिलाफ भी नारेबाजी की. इस अवसर पर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष मो बेलाल अलि, उपाध्यक्ष मुमताज शेख, पूर्व जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू, अमित सिंह ने कहा कि जहां एक ओर मोदी सरकार देश को आगे बढ़ाने की बातें कह कर डिजिटल इंडिया का शुभारंभ कर जनता को मूर्ख बना रही है. वहीं उनके मंत्री श्री रूढ़ी आइटीआइ के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वर्ष 13-15 का सत्र अनियमित हो गया है. इस कारण पावर ग्रिड में तकनीशियन के पद पर चयनित हुए छात्रों का भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि सत्र को नियमित नहीं किया जाता है, तो एनएसयूआइ छात्र हित में चरणबद्ध आंदोलन करेगा. मौके पर एनएसयूआइ के शिष्टमंडल ने जिलाध्यक्ष बेलाल अलि के नेतृत्व में प्राचार्य की अनुपस्थिति में मुख्य अनुदेशक रघुनंदन प्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर आइटीआइ कॉलेज अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, अभिनव कुमार ननकु, अमित कुमार, कुंदन कुमार, सुमित कुमार, राकेश कुमार, नसीम रजा, विश्वजीत कुमार, प्रकाश चौधरी, कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एनएसयूआइ ने आइटीआइ कॉलेज में की तालाबंदी
सत्र नियमित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शनफोटो:5- तालाबंदी कर प्रदर्शन करते एनएसयूआइ के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, फारबिसगंज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआइ ने सोमवार को स्थानीय आइटीआइ कॉलेज में वर्ष 13-15 के सत्र को नियमित करने की मांग को लेकर तालाबंदी की व प्रदर्शन किया. उपस्थित एनएसयूआइ के छात्रों ने संस्थान के प्राचार्य व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement