संबंधित घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लूट की कुल राशि तीन लाख 61 हजार रुपये बतायी गयी है. इसमें मदन लाल हरिजन के तीन लाख रुपये, मो अयुब के 11 हजार रुपये व अशोक यादव के 50 हजार रुपये हैं. घटना स्थल पर पीड़ित व्यापारी मदन लाल ने पुलिस को तीन मोटरसाइकिल पर दो-दो अपराधी सहित कुल छह अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही थी, लेकिन प्राथमिकी में केवल एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही गयी है. पुलिस पीड़ितों के विरोधाभाषी बयानों की गहन जांच में जुटी है, लेकिन कहीं न कहीं इस घटना से एक तरफ जहां सुरक्षा के नजरिये से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. वहीं दूसरी तरफ पीड़ितों के बदलते बयानों से पूरे घटनाक्रम में संलिप्त लोगों की भूमिका शक के दायरे में है. पुलिस मामले को अलग-अलग नजरिये से देख रही है. वहीं आमलोग अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस से सहमे हैं.
Advertisement
मवेशी व्यापारियों से 3.61 लाख लूटे
रानीगंज/अररिया: बेखौफ हो चुके अपराधियों ने शनिवार को दिन दहाड़े हथियार के बल पर रानीगंज थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने तीन मवेशी व्यापारियों से तीन लाख 61 हजार रुपये लूट लिये. दुर्घटनाग्रस्त हो गयी वैन चार मवेशी व्यापारी पिकअप वैन से भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मवेशी […]
रानीगंज/अररिया: बेखौफ हो चुके अपराधियों ने शनिवार को दिन दहाड़े हथियार के बल पर रानीगंज थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने तीन मवेशी व्यापारियों से तीन लाख 61 हजार रुपये लूट लिये.
दुर्घटनाग्रस्त हो गयी वैन
चार मवेशी व्यापारी पिकअप वैन से भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मवेशी हाट से मवेशी की खरीद करने अररिया से निकले. पिकअप वैन जब रानीगंज थाना क्षेत्र में भरगामा-रानीगंज सड़क पर रेशम लाल चौक के पास पहुंची, तो पीछे से तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने ओवर टेक कर पिकअप वैन को रुकवाया. इस दौरान वैन एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान व्यापारियों से मारपीट भी की, जिसमें एक व्यापारी घायल हो गया. दिन के लगभग 10 बजे लूट की घटना को अंजाम दे अपराधी फरार हो गये. लूट की सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घायल मवेशी व्यापारी का रानीगंज स्थित रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बदल दिया बयान : रानीगंज पुलिस के शुरुआती पूछताछ में पीड़ित व्यापारियों ने जहां अपराधियों की संख्या आधा दर्जन व लूट की कुल राशि चार लाख 34 हजार रुपये बतायी थी, वहीं घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अपराधियों की संख्या केवल दो और लूट की राशि तीन लाख 61 हजार रुपये कही गयी है. बताया जाता है कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी को पीड़ित मवेशी व्यापारी किशनगंज के लोहागड़ा निवासी मदन लाल हरिजन ने दो लाख 98 हजार रुपये व मो अयुब ने 11 हजार रुपये लुटने की बात कही थी. वहीं भरगामा के मवेशी व्यापारी नागो यादव ने 75 हजार रुपये व अशोक यादव ने 50 हजार रुपये लुटने का आरोप लगाया था, लेकिन थाना आने के बाद पीड़ितों के बयान में बदलाव आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement