अररिया: अररिया आरएस ओपी के बैजनाथ गिदरिया में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को ले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का घर तोड़ दिया, सामान लूट लिया. मौके पर नामजदों ने पीड़ित की स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस के आने से पूर्व नामजद व अन्य फरार हो गया.
इस बाबत पीड़ित शिवपुरी निवासी अभय कुमार अकेला ने आरएस ओपी अध्यक्ष को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि मौजा बैजनाथपुर खाता संख्या 134, खेसरा 648, रकबा तीन एकड़ छह डिसमिल जमीन खरीदने के लिए नवरत्न अग्रवाल से एग्रीमेंट किया.
जमीन पर अन्य पार्टनर के साथ डेयरी चलाने के लिए टीन के चादर का घर बनाया था. इस घर को शनिवार की सुबह रजत यादव, मुन्ना यादव, रेणु देवी, अंजलि देवी, घूरन शर्मा, अजीत यादव, प्रकाश चौधरी, बैद्यनाथ शर्मा के पुत्र देव नारायण शर्मा, कल्याणी देवी व अज्ञात 150 लोगों ने तोड़ दिया व और घर बनाने के लिए रखा टीन का चादर, बांस, चापाकल आदि लूट लिया. इसकी सूचना पर जब पीड़ित व उनके पार्टनर मौके पर पहुंचे तो नामजदों ने स्कॉर्पियो संख्या बीआर 11 क्यू-1965 को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर आरएस ओपी अध्यक्ष आते देख सभी लोग भाग गये. लगभग तीन लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति लूटने का दावा पीड़ित ने किया है. वहीं ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि आवेदन मिला है. छानबीन की जा रही है. पीड़ित ने दो भर का सोने का चेन, मोबाइल, नकदी छीनने का भी उल्लेख आवेदन में किया है.