फोटो:3- बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य प्रतिनिधि, अररियाजिले में सेवानिवृत्त सैनिकों के कल्याण के लिए गठित जिलास्तरीय कमेटी की पहली बैठक डीएम नरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिक कर्नल अजीत दत्ता ने मौके पर कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं हैं, पर उन्हें इस बात की जानकारी नहीं मिल पाती है. उन्होंने कहा कि जिले में कितने रिटायर्ड सैनिक हैं इसका कोई लेखा जोखा नहीं है. इसके साथ ही सैनिकों को उनके शस्त्रों का सत्यापन कराने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. श्री दत्ता ने डीएम से अनुरोध किया कि बैंकों से मिलने वाले पेंशन की सुविधा बढ़ायी जाय तथा उन्हें ऋण मुहैया कराने की व्यवस्था की जाय. इस पर डीएम ने कहा कि वे ग्राम पंचायत स्तर से पूर्व सैनिकों का सर्वे करा कर डाटा बेस तैयार करने की व्यवस्था करेंगे. पहले सर्वे का काम हो जाय इसके बाद उन्हें हर तरह की सुविधाएं जो उन्हें केंद्र सरकार से मुहैया करायी जाती है मिलेगी. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के सर्वे के लिए बीडीओ व थानाध्यक्ष को जल्दी ही पत्र दिया जायेगा. मौके पर एडीएम मुनी लाल जमादार, अररिया के एसडीओ संजय कुमार, फारबिसगंज के एसडीओ अनिल कुमार, सामान्य प्रशाखा के प्रभारी प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रिटायर्ड सैनिकों का तैयार होगा डाटा बेस
फोटो:3- बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य प्रतिनिधि, अररियाजिले में सेवानिवृत्त सैनिकों के कल्याण के लिए गठित जिलास्तरीय कमेटी की पहली बैठक डीएम नरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिक कर्नल अजीत दत्ता ने मौके पर कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं हैं, पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement