36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहब की सड़कें खूबसूरत तो हमारी ऐसी क्यों?

फोटो:5-एडीबी चौक से नवरत्न चौक जाने वाली सड़कफोटो:6-नवरत्न चौक से निकलने वाली सड़कफोटो:7-हीरा चौक से नवरत्न चौक जाने वाली सड़कफोटो:8-ही चौक से टाउन हॉल तरफ जाने वाली सड़कफोटो:9-डीएम आवास के सामने से गुजरने वाली सड़कफोटो:10-आश्रम चौक से पंचकौड़ी चौक जाने वाली सड़कफोटो:11-एसडीओ आवास के सामने से गुजरने वाली सड़क फोटो:12-आश्रम चौक से एडीबी चौक जाने […]

फोटो:5-एडीबी चौक से नवरत्न चौक जाने वाली सड़कफोटो:6-नवरत्न चौक से निकलने वाली सड़कफोटो:7-हीरा चौक से नवरत्न चौक जाने वाली सड़कफोटो:8-ही चौक से टाउन हॉल तरफ जाने वाली सड़कफोटो:9-डीएम आवास के सामने से गुजरने वाली सड़कफोटो:10-आश्रम चौक से पंचकौड़ी चौक जाने वाली सड़कफोटो:11-एसडीओ आवास के सामने से गुजरने वाली सड़क फोटो:12-आश्रम चौक से एडीबी चौक जाने वाली सड़क प्रतिनिधि, अररिया साहब की सड़कें चिकनी सपाट व खूबसूरत, पर हमारी सड़कें जल जमाव से त्रस्त व उबड़-खाबड़. उबड़-खाबड़ भी ऐसी कि सड़क से गुजरने के बाद शरीर के सारे अंगों में जकड़न आ जाये. एक ही शहर में दो तरह की स्थिति दिखती हैं. ऐसा नहीं है कि हमने अपनी सड़कों के लिए आंदोलन नहीं किये. ऐसा नहीं कि हमने अपनी मांगे अधिकारियों के समक्ष नहीं रखी. पर बात वहीं आ कर रुक जाती है कि ये सड़क दूसरी योजनाओं के तहत बनायी गयी हैं. आपकी सड़क दूसरी योजनाओं के तहत ली गयी हैं. टेंडर होने वाला है, प्रशासनिक स्वीकृति के लिए गयी हैं तो कभी फंड का अभाव बताया जाता है. लेकिन सड़क कब तक बनेंगी, यह नहीं बताया जाता है. यह हाल है शहर की सड़कों का. सड़कों के किनारे नाला का अभाव, नतीजतन थोड़ी सी बारिश हो जाये, तो सड़क पर घुटने तक पानी, औरत हो मर्द सबके सामने अपने कपड़े समेट कर चलना मजबूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें