अररिया : जिले की तीन सीडीपीओ का तबादला हो गया है, जबकि चार परियोजनाओं मे नयी सीडीपीओ को पदस्थापित किया गया है. जानकारी के अनुसार जिले के रानीगंज, कुर्साकांटा व भरगामा की सीडीपीओ का तबादला कर दिया गया है. अररिया सदर परियोजना में नयी सीडीपीओ का पदस्थापना किया गया है.
समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार कुर्साकांटा की सीडीपीओ वीणा देव का फलका कटिहार, रानीगंज की सीडीपीओ तनुजा साहा का तबादला अलौली खगडि़या व भरगामा की सीडीपीओ तरणी कुमारी का तबादला सीवान हो गया है, जबकि अररिया प्रखंड में माधवी लता, कुर्साकांटा में सीमा कुमारी-1, सिकटी में रूबी कुमारी-2 व जोकीहाट में अंजना कुमारी को पदस्थापित किया गया है. स्थानांतरित सीडीपीओ को अपने स्थानांतरित परियोजना में 15 जुलाई तक योगदान कर लेना है. उन्हें जुलाई माह का वेतन नये परियोजना से भुगतान होगा.