27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल-जमाव से नहीं मिल पाया है निजात

गांव से लेकर शहर तक की सड़कें जर्जर प्रतिनिधि, अररिया शहर में जलजमाव की स्थिति सच को आईना दिखाती है. जोकीहाट के जहानपुर बैरगाछी चौक से सोहंदर हाट जानेवाले पथ में वर्षों से ककोड़वा धार में बना पुल एप्रोच के बिना खड़ा है. नरपतगंज के खाब्दह में बन रहे गुणवत्ता विहीन पुल को बनाने से […]

गांव से लेकर शहर तक की सड़कें जर्जर प्रतिनिधि, अररिया शहर में जलजमाव की स्थिति सच को आईना दिखाती है. जोकीहाट के जहानपुर बैरगाछी चौक से सोहंदर हाट जानेवाले पथ में वर्षों से ककोड़वा धार में बना पुल एप्रोच के बिना खड़ा है. नरपतगंज के खाब्दह में बन रहे गुणवत्ता विहीन पुल को बनाने से ग्रामीणों ने रोक दिया. बथनाहा से जोगबनी जाने वाली सड़क जर्जर है. मीरगंज में बना पनार नदी पर बना पुल जर्जर है. क्या यह विकास के दावों का आईना नहीं दिख रहा है. वर्षा होते ही अमूमन तमाम सड़कों पर जल-जमाव हो जाता है. इससे साइकिल सवार, बाइक सवार अक्सर गिर जाते हैं व चोटिल होते हैं. ये सड़कें समाचारों की सुर्खियां बनती रही है. मगर हालात यथावत है. एडीबी चौक के उत्तर व दक्षिण जाने वाली सड़क हो या फिर नेती यादव मार्ग हो, शास्त्री नगर की मुख्य सड़क हो. जल-जमाव से राहगीर परेशान हो उठते हैं. ओमनगर हो या शिवपुरी, कृष्णपुरी वर्षा होने पर जल-जमाव से वासिंदों परेशान हैं. बहरहाल चहुंमुखी विकास के दावों की पोल खोलती ये तसवीर जमीनी सच को उजागर करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें