30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर सेवा देने वाले कर्मी होंगे पुरस्कृत

अररिया: जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को अब उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जायेगा. इससे कर्मियों का उत्साहवर्धन होगा. अपने कार्यो का उचित सम्मान पाकर स्वास्थ्य कर्मी और बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे. स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की इस नयी योजना के […]

अररिया: जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को अब उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जायेगा. इससे कर्मियों का उत्साहवर्धन होगा. अपने कार्यो का उचित सम्मान पाकर स्वास्थ्य कर्मी और बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे. स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की इस नयी योजना के तहत आशा से लेकर सिविल सजर्न तक को उनके बेहतर कार्यो के लिए पुरस्कृत किया जायेगा.

स्वास्थ्य कर्मियों के हर तीन महीने के कार्यकाल की समीक्षा करते हुए समिति द्वारा तय किये गये मापदंड के आधार पर इनका चयन किया जायेगा. मापदंडों पर खरा उतरने वाले कर्मियों को प्रोत्साहन राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. कर्मियों को यह पुरस्कार जिला व राज्य स्तर पर होने वाले समारोह के दौरान दिया जायेगा.

पुरस्कार के लिए सभी प्रखंड से दो आशा व एक एएनएम का होगा चयन: योजना के तहत सभी प्रखंड में दो आशा का चयन किया जायेगा. बेहतर कार्य करने वाली आशा के चयन के लिए प्रसव पूर्व जांच, गृह भ्रमण, प्रतिरक्षण सहित अन्य मापदंड निर्धारित किये गये हैं. पुरस्कार के लिए प्रखंड में एक एएनएम का भी चयन किया जायेगा. इसके लिए भी तकरीबन यही मापदंड निर्धारित किये गये हैं. बेहतर एएनएम को तीन हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

बेहतर जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी भी होंगे पुरस्कृत: राज्य स्वास्थ्य समिति की इस नयी योजना में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है. निर्धारित मापदंड पर खरा उतरने वाले पीएचसी प्रभारी को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिये जायेंगे. जबकि सीएस, एसीएमओ, डीपीएम सरीखे जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए 20 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे. योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा देने में अव्वल जिला को भी इसका लाभ मिलेगा. बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने वाले जिला को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिये जायेंगे. जिला स्तरीय अधिकारी को यह पुरस्कार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पटना में आयोजित समारोह के दौरान दिये जायेंगे. वहीं जिला स्वास्थ्य समिति के तहत कार्यरत कर्मियों को जिला में आयोजित होने वाले समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा.

अस्पताल प्रबंधक व सामुदायिक समन्वयक को भी मिलेगा पुरस्कार

जिले के बेहतर अस्पताल प्रबंधक व सामुदायिक समन्वयक को योजना के तहत पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार के रूप में उन्हें पांच हजार रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे. अस्पताल को प्राप्त राशि के सदुपयोग, अस्पतालों की सफाई व्यवस्था, एचएमआइएस में डाटा प्रविष्ट करने सहित एनसीएस सेंटर में दवा की उपलब्धता, अवशिष्ट पदार्थो के निष्पादन की व्यवस्था कराने में अस्पताल प्रबंधक की सक्रियता के आधार पर बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधक का चयन पुरस्कार के लिए किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें