नरपतगंज: प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा वार्ड संख्या 11 में मानवता को शर्मसार करते हुए विधवा महिला का यौन शोषण करने व गर्भवती करने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी अनुसार पीडि़ता के पति की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व हो गयी थी. लगभग साल भर से पड़ोसी अशोक मंडल पिता जगदीश मंडल उस पर शादी का दबाव बनाने लगा. जब पीडि़ता ने शादी से इनकार किया तो उसे एक लाख रुपये नकद व 10 कट्ठा जमीन देने का प्रलोभन देते हुए उसके साथ यौन संबंध बनाया. इसके बाद वह लगातार शादी का प्रलोभन देते हुए यौन शोषण करता रहा. इस दौरान पीडि़ता गर्भवती हो गयी. इस पर पड़ोसी देवन मंडल ने हथियार का भय दिखा कर जबरन गर्भपात कराने की कोशिश की.
इसके बाद पीडि़ता ने नरपतगंज थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. पीडि़ता ने अशोक मंडल व देवन मंडल के विरु द्ध मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर नामजद के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.