शिक्षकों के बीच हुई हाथापाई, थाना में दिया आवेदनप्रतिनिधि, अररिया टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को आयोजित जिला सम्मेलन के दौरान दूसरे शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने व्यवधान डाला. मामला मारपीट व छीना झपटी तक पहुंच गया. इसको लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा है कि स्थानीय यादव कॉलेज में आयोजित शांतिपूर्ण सम्मेलन के दौरान, दूसरे गुट के नियोजित शिक्षक संघ के लोगों में संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास के साथ मारपीट की. संघ इस हमले का निंदा करती है. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ एक मुश्त संपूर्ण वेतनमान के सवाल पर अररिया में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करेगी. उन्होंने आगामी 28-29 जून को पटना में आयोजित राज्य सम्मेलन में अररिया से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के भाग लेने का आह्वान किया. मौके पर शिक्षक नेता रवीश यादव, मणी भूषण झा, अमित कुमार, अमर कुमार, नवनीत कुमार, शहजाद, राजीव रमण, रंजीत ठाकुर, सुधीर ठाकुर, तरुण आनंद, अमित झा, चंदन कुमार, सरोज कुमार, भास्कर कुमार, शुभम आनंद, विपिन राय, गौरी शंकर सहित दर्जनों शिक्षक नेता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शिक्षक संघ के जिला सम्मेलन में दूसरे गुट ने डाला व्यवधान
शिक्षकों के बीच हुई हाथापाई, थाना में दिया आवेदनप्रतिनिधि, अररिया टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को आयोजित जिला सम्मेलन के दौरान दूसरे शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने व्यवधान डाला. मामला मारपीट व छीना झपटी तक पहुंच गया. इसको लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement