उन्होंने कहा कि अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं. वहीं पलासी के रहने वाले छात्र रंजीत कुमार राज (जो आश्रम मुहल्ला में रहता है) उसने एनएच पार करने के बाद कहा कि उसे रोज ट्यूशन पढ़ने शिवपुरी जाना पड़ता है.
वह जब तक सुरक्षित घर नहीं पहुंच जाता है माता पिता परेशान रहते हैं. वहीं शिवपुरी में रहने वाला सुभाष कुमार साह का कहना है कि वह रोज पढ़ने के लिए आश्रम मुहल्ला में आता है. उसे रोज महादेव चौक पर ही एनएच पार करना पड़ता है. सुरक्षित नहीं होने के बाद भी उसे समय की बचत के लिए यह जोखिम उठाना पड़ता है. नेहा कुमारी, प्रगति कुमारी, अपराजिता कुमारी जो आश्रम मुहल्ला में रहती है इन छात्राओं ने भी एक स्वर में कहा कि साइकिल लेकर एनएच पार करते समय भयभीत रहते हैं. ट्यूशन सेंटर तक पहुंचने तक दिल की धड़कन तेज रहती है. इन बच्चियों ने कहा कि यहां यदि पैदल पार पुल बन जाये तो सैकड़ों छात्र-छात्राओं को इस परेशानी से निजात मिल जायेगी. बहरहाल इस पैदल पुल की मांग को ले अब शहरवासी आवाज उठाने की तैयारी में हैं.