31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

भूविवाद के स्थायी निदान को ले प्रखंड परिसर में घंटों डटे रहे किसानफोटो: 22 -प्रखंड परिसर में किसानों से वार्ता करते एसडीएम व अन्यफोटो: 23 -प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी करते किसानप्रतिनिधि, रानीगंजसिसवा भू विवाद के स्थायी निदान की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड परिसर में पीडि़त किसान व उसके परिजनों का आक्रोश […]

भूविवाद के स्थायी निदान को ले प्रखंड परिसर में घंटों डटे रहे किसानफोटो: 22 -प्रखंड परिसर में किसानों से वार्ता करते एसडीएम व अन्यफोटो: 23 -प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी करते किसानप्रतिनिधि, रानीगंजसिसवा भू विवाद के स्थायी निदान की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड परिसर में पीडि़त किसान व उसके परिजनों का आक्रोश चरम पर था. वर्षों से संबंधित भूखंड को बिहार सरकार की बता कर गांव में अशांति फैलाने वाले दोषी लोगों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की मांग को लेकर किसान अपने बच्चों व परिवार के सभी सदस्यों के संग प्रखंड परिसर में घंटों अड़े रहे. छोटे-छोटे बच्चे भी अपने पेट के लिए रोटी की मांग से संबंधित नारा बुलंद करने में लगे थे. किसानों के आक्रोश के कारण जहां विभिन्न कार्यालय कर्मी खामोश थे. वहीं बीडीओ सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौके से नदारद दिखे. सीओ अपने कार्यालय में बंधक थे. मुक्त होने के बाद किसानों ने राज्यपाल के नाम का एक ज्ञापन सीओ को सौंपा. इसमें बीएलटी के तहत हाल में आये फैसले की जांच, न्यायालय की छोटी सी भूल के कारण कभी भी गांव में नरसंहार होने की आशंका जताते हुए संबंधित न्यायधीश पीके रमैया के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किये जाने. भू स्वामित्व से संबंधित सभी चालीस किसानों के कागजात की जांच करने, किसानों की भूमि पर जबरन झोंपड़ी बनाने वाले आदिवासियों को गिरफ्तार करने, 25 जुलाई 13 को बौंसी थाना में दर्ज किये गये कांड संख्या 60/13 व 13/15 में चिह्नित आदिवासियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही आदिवासियों से बिना शर्त भूमि खाली करवाने की मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें