रानीगंज: कृषि इनपुट मद में बीडीओ ने ढाई करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी से की है. बुधवार को बीडीओ ने पत्रांक 755 के माध्यम से पर्याप्त राशि के लिए संबंधित अधिकारी से अधियाचना की है.
बीडीओ ने कहा कि 15 जून को पत्रांक 109 के माध्यम से बीएओ ने कृषि इनपुट मद में अंचल कार्यालय से प्राप्त सत्यापित किसानों के लिए तत्काल दो करोड़ पचास लाख रुपये की आवश्यकता जतायी थी. उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रखंड कार्यालय को विभिन्न ज्ञापांक द्वारा इस मद में कुल चार करोड़ 68 लाख 52,923 रुपये का आवंटन प्राप्त है. इसकी पूर्व निकासी कर ली गयी है.