अररिया: बिहार विशेष शिक्षक नियमावली 2010 के तहत 34,540 कोटि के सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 19 जून को काउंसेलिंग करायी जायेगी तथा 20 जून को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा.
उक्त जानकारी डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 2012 में काउंसेलिंग के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 19 जून को जिला शिक्षा कार्यालय में होगी. काउंसेलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 20 जून को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अररिया जिले में उक्त कोटि के कुल 70 पद रिक्त हैं. इनमें सामान्य कोटि के 64 तथा उर्दू कोटि के छह पद हैं.
डीइओ ने बताया कि उक्त कोटि में काउंसेलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान करने के उपरांत संबंधित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा. डीइओ ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के समय प्रमाण पत्रों की मूल प्रति व दो रंगीन फोटो लाना आवश्यक होगा.