डकैती कांड के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर टीम गठितप्रतिनिधि, अररिया रानीगंज थाना क्षेत्र के काला बलुआ में हुई डकैती मामले के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी को ले पुलिस पदाधिकारियों की दो टीम गठित की गयी है. पहली टीम पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव के नेतृत्व में गठित की गयी है. इसमें रानीगंज एसएचओ राजीव कुमार, भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष पीके प्रवीण को शामिल किया गया है. वहीं दूसरी टीम पुलिस निरीक्षक ज्योतिष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गठित की गयी है. इसमें अरविंद कुमार थानाध्यक्ष बसमतिया, फुलकाहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार व सिमराहा थानाध्यक्ष बीडी पंडित को शामिल किया गया है. इन्हें निर्देश दिया गया है कि सीमावर्ती जिला के अपराधियों व क्षेत्रीय अपराधियों को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार करें. इससे कांड का उद्भेदन भी होगा व घटना में शामिल अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जा सकेगा. बताया जाता है कि गठित टीम लगातार दबिश डाल रही है.
दो टीम लगी उद्भेदन में
डकैती कांड के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर टीम गठितप्रतिनिधि, अररिया रानीगंज थाना क्षेत्र के काला बलुआ में हुई डकैती मामले के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी को ले पुलिस पदाधिकारियों की दो टीम गठित की गयी है. पहली टीम पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव के नेतृत्व में गठित की गयी है. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement