फोटो:5-धरना पर बैठे एसएसए के कर्मी प्रतिनिधि, अररियाबिहार शिक्षा परियोजना परिषद इम्पलाइज यूनियन के निर्णय के आलोक में जिला कमेटी मंगलवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक हड़ताल पर चली गयी. यूनियन की मांगों में वेतनमान, सेवा स्थायीकरण, महंगाई भत्ता व क्षति पूर्ति अवकाश देना आदि शामिल है. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना अररिया अंतर्गत संविदा पर कार्यरत सभी कर्मी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत वार्डन, पूर्णकालीन शिक्षिका, सहायक शिक्षिका, लेखापाल, आदेशपाल, रात्रि प्रहरी व समावेशी शिक्षा प्रभाग अंतर्गत कार्यरत सभी संसाधन शिक्षक सभी प्रखंड साधन सेवी सभी पुनर्वास विशेषज्ञ मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण हड़ताल करते हुए धरना पर बैठ गये. यूनियन के जिला सचिव सुबोध कुमार ने बताया कि संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा स्थायी करने का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिया जा चुका है. पर बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित नहीं की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है तथा न्यायसंगत नहीं है. जिला सचिव ने बताया कि हड़ताल के दौरान परियोजना से संबंधित संविदा पर कार्यरत कर्मी किसी भी कार्यालय में कार्य नहीं करेंगे तथा कस्तूरबा विद्यालय से जुड़े कर्मी, शिक्षिका विद्यालय क ी जवाबदेही से मुक्त रहेंगे. इसके लिए विद्यालय के संचालकों को विद्यालय की चाबी सौंप दी गयी है. उन्होंने बताया जब तक उनकी मांगों की पूर्ति नहीं हो जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष शेखर आनंद, मुख्तार आलम, अमित कुमार झा, रविशंकर साह, पंकज कुमार वर्मा सभी केजीबीवी कर्मी, सभी लेखापाल, आदेशपाल, कनीय अभियंता धरना में उपस्थित थे.
शिक्षा परियोजना के संविदा कर्मी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
फोटो:5-धरना पर बैठे एसएसए के कर्मी प्रतिनिधि, अररियाबिहार शिक्षा परियोजना परिषद इम्पलाइज यूनियन के निर्णय के आलोक में जिला कमेटी मंगलवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक हड़ताल पर चली गयी. यूनियन की मांगों में वेतनमान, सेवा स्थायीकरण, महंगाई भत्ता व क्षति पूर्ति अवकाश देना आदि शामिल है. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना अररिया अंतर्गत संविदा पर कार्यरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement