वर्तमान में राज्य में भीषण गरमी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर उक्त कोटि के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य 14 जून तक के लिए स्थगित किया जाता है.
निर्गत पत्र के अनुसार 15 जून से पूर्व की भांति विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. निजी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य को स्थगित करने का निर्णय संबंधित जिलाधिकारी के स्तर से लिया जायेगा. डीपीओ स्थापना के पत्र संख्या 397 के आलोक में सभी बीइओ को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्रधीन सभी कोटि के विद्यालयों में पठन-पाठन 14 जून तक स्थगित रखेंगे. इस बीच साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण के लिए छात्र-छात्रओं की सूची तथा विद्यालयों में नामांकन सहित अन्य महत्वपूर्ण गैर शैक्षणिक कार्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी द्वारा विद्यालय में उपस्थित रह कर कराया जाना सुनिश्चित करेंगे.