कनीय अभियंता सुजीत कुमार सिंह की देखरेख में कार्य पूर्ण होने के पश्चात उक्त पीसीसी सड़क का चार लाख 90 हजार रुपये का एमबी बुक किया गया. लेकिन बीडीओ अंतिमा कुमारी ने योजना के गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न् खड़ा करते हुए संबंधित कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण भी पूछा. स्पष्टीकरण के जवाब का इंतजार किये बगैर फिर बीडीओ ने योजना की अंतिम राशि का भुगतान भी कर दिया. अब सवाल यह उठता है कि आखिर जब स्पष्टीकरण पूछा गया तो फिर गुणवत्ता की जांच किये बगैर भुगतान क्यों और किस परिस्थिति में किया गया.
Advertisement
स्पष्टीकरण का जवाब मिलने से पहले किया गया भुगतान
कुर्साकांटा: पहले पूछा स्पष्टीकरण, फिर कर दिया गया बीडीओ द्वारा भुगतान. मामला प्रखंड के लैलोखर पंचायत के मधुबनी गांव में बने पीसीसी सड़क योजना से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार बीडीओ अंतिमा कुमारी द्वारा उक्त पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर गुणवत्ता पर स्पष्टीकरण पूछे जाने के बाद फिर उनके द्वारा उक्त योजना मद की […]
कुर्साकांटा: पहले पूछा स्पष्टीकरण, फिर कर दिया गया बीडीओ द्वारा भुगतान. मामला प्रखंड के लैलोखर पंचायत के मधुबनी गांव में बने पीसीसी सड़क योजना से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार बीडीओ अंतिमा कुमारी द्वारा उक्त पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर गुणवत्ता पर स्पष्टीकरण पूछे जाने के बाद फिर उनके द्वारा उक्त योजना मद की राशि को भुगतान करने से जुड़ा है. ज्ञात हो कि 13 वीं वित्त की योजना मद से वित्तीय वर्ष 14-15 में पंचायत समिति की बैठक में प्रस्ताव लेकर चार लाख 99 हजार की प्राक्कलन तैयार कर मधुबनी मध्य विद्यालय से विश्वास टोला पथ तक कुल 498 मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ.
क्या कहते हैं कनीय अभियंता
इस संबंध में कनीय अभियंता सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी योजना का एमबी तब ही बुक किया जाता है, जबकि कार्य गुणवत्तापूर्ण और मेरी देख रेख में किया जाता है. इसलिए उक्त स्पष्टीकरण के आलोक में उन्होंने बीडीओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा दिया था. राशि निर्गत करने की जवाबदेही उनके ऊपर निर्भर करता है. सूत्र बताते हैं कि उनके द्वारा योजना की गुणवत्ता की जांचोपरांत ही राशि का भुगतान किया गया है. इधर तत्कालीन प्रमुख धनजीत सिंह का कहना है कि योजना में कार्य गुणवत्ता के साथ किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement