मनाया गया छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक उत्सवफोटो:11-राज्याभिषेक उत्सव पर उपस्थित सीमा शुल्क के सहायक उपायुक्त प्रतिनिधि, जोगबनीरविवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक उत्सव मनाया गया.समारोह समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीमा शुल्क जोगबनी के सहायक उपायुक्त प्रणय गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सहायक उपायुक्त ने कहा कि जोगबनी उद्यमियों की भूमि है. यहां के लोग अपने व्यापार में भी व्यस्त रहते हैं. फिर भी लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए अपना समय निकाला. इसके लिए सभी साधुवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज अकेले ऐसे राजा थे, जिन्होंने मुगल सल्तनत को चुनौती दी थी. वह भी उस वक्त जब लगभग समूचे भारत में मुगलों का शासन था. शिवाजी महाराज ने मुगल काल में भी भारतीय सभ्यता और संस्कृति को जीवित रखा. मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री भानु प्रकाश राय ने कहा कि शिवाजी महाराज सिर्फ एक हिंदू शासक ही नहीं थे, अपितु वे युवा वर्ग के लिए एक प्रेरणा स्रोत थे. आगे भी युवा उनके किये गये कार्यों से प्रेरणा लेते रहेंगे. इधर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा द्वारा भी शिवाजी महाराज राज्याभिषेक उत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजनंदन यादव ने कहा कि शिवाजी महाराज एक वीर शासक थे, जिन्होंने अपनी हिम्मत और बुद्धि के बल पर अपने साम्राज्य का विस्तार किया. वे सिर्फ मराठा के ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लिए प्रेरणादायी रहेंगे. इस मौके पर पवन यादव, पवन सिंह, जोगबनी साहित्य मंच के संयोजक प्रकाश चंद्र विश्वास, अमित सिन्हा, परशुराम कयाल आदि लोग उपस्थित थे.
शिवाजी महाराज सबों के लिए प्रेरणादायी
मनाया गया छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक उत्सवफोटो:11-राज्याभिषेक उत्सव पर उपस्थित सीमा शुल्क के सहायक उपायुक्त प्रतिनिधि, जोगबनीरविवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक उत्सव मनाया गया.समारोह समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीमा शुल्क जोगबनी के सहायक उपायुक्त प्रणय गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement