इससे लगी आग ने जल्द ही आस -पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में मो आजाद, मो शमशाद, मो नौशाद, मो सय्याद सहित दिनेश मल्लिक, बुद्धू ऋषिदेव, महंत ऋषिदेव, गोलोक ऋषिदेव, होली ऋषिदेव व अन्य के घर पूरी तरह जल गये.
घर में रखा बरतन, नकदी व जेवर जेवरात के जलने की बात पीडितों ने बतायी. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पंचायत के मुखिया आसिफुर्रहमान ने घटना की सूचना आरएस ओपी के प्रभारी व सीओ को दी. सीओ अबुल हसन ने बताया कि उन्होंने स्थानीय कर्मचारी को घटनास्थल के मुआयना का आदेश दिया गया है. जल्द ही पीड़ितों को उचित सरकारी मदद उपलब्ध कराने की बात सीओ ने कही.