36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रदेई में दर्जन भर घर जले

अररिया: चंद्रदेई महादलित बस्ती वार्ड संख्या एक में शनिवार को लगी आग में करीब दर्जन भर घर जल गये. अगलगी में तीन लाख से ज्यादा की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया गया कि खाना बनाने के दौरान निकली चिनगारी मो आजाद के घर पर जा गिरी. इससे लगी आग ने […]

अररिया: चंद्रदेई महादलित बस्ती वार्ड संख्या एक में शनिवार को लगी आग में करीब दर्जन भर घर जल गये. अगलगी में तीन लाख से ज्यादा की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया गया कि खाना बनाने के दौरान निकली चिनगारी मो आजाद के घर पर जा गिरी.

इससे लगी आग ने जल्द ही आस -पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में मो आजाद, मो शमशाद, मो नौशाद, मो सय्याद सहित दिनेश मल्लिक, बुद्धू ऋषिदेव, महंत ऋषिदेव, गोलोक ऋषिदेव, होली ऋषिदेव व अन्य के घर पूरी तरह जल गये.

घर में रखा बरतन, नकदी व जेवर जेवरात के जलने की बात पीडितों ने बतायी. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पंचायत के मुखिया आसिफुर्रहमान ने घटना की सूचना आरएस ओपी के प्रभारी व सीओ को दी. सीओ अबुल हसन ने बताया कि उन्होंने स्थानीय कर्मचारी को घटनास्थल के मुआयना का आदेश दिया गया है. जल्द ही पीड़ितों को उचित सरकारी मदद उपलब्ध कराने की बात सीओ ने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें