अररिया : बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की शाम बिजली विभाग के फ्रेंचाइजी कर्मी से एक लाख 50 हजार रुपये व बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना एनएच 57 पर गैयारी ओवर ब्रिज पर घटी. जानकारी अनुसार शुक्रवार को पेकटोला फ्रेंचाइजी ने बिजली उपभोक्ताओं से राशि वसूलने के लिए शिविर लगाया था.
शाम होने पर फ्रेंचाइजी कर्मी गोविंद श्रीवास्तव पिता विश्वनाथ श्रीवास्तव, ओमनगर वार्ड संख्या आठ अपनी बाइक संख्या बीआर 11 एम-2546 से राशि लेकर वापस अररिया लौट रहा था. बाइक पर पीछे सहकर्मी मिथुन गोस्वामी था. जब बाइक गैयारी ओवर ब्रिज पर पहुंची, तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी ने गाली देते हुए बाइक रोकने को कहा व गोली मार देने की धमकी दी. भयभीत कर्मी ने जैसे ही बाइक रोकी, अपराधियों ने हथियार तान दिया व बाइक को धक्का मार कर गिरा दिया.
इस क्रम में गोविंद श्रीवास्तव का पांव टूट गया. इसके बाद अपराधी बाइक लेकर फरार हो गये. बाइक की डिक्की में एक लाख 50 हजार रुपया था. ग्रामीणों के सहयोग से पीडि़त को अस्पताल लाया गया. नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. पीडि़त का बयान लेकर नगर थाना पुलिस अपराधियों के शिनाख्त में जुट गयी है.