प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय शिक्षण संस्थान जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय के शासी निकाय ने निवर्तमान प्राचार्य ज्योतिष चंद्र साह को पद से हटा कर नये प्राचार्य की नियुक्ति की थी. इसके विरोध में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को संघ ने तत्काल वापस ले ली है. संघ की अध्यक्ष प्रो अनिता झा, महासचिव प्रो मो कलीम ने बताया कि आर्यभट विश्व विद्यालय के द्वारा ली जाने वाली बीटेक द्वितीय खंड की परीक्षा के लिए संस्थान को परीक्षा केंद्र बनाने व नये केंद्राधीक्षक के रूप में डॉ कुशेश्वर ठाकुर को विश्वविद्यालय द्वारा प्रति नियुक्ति किये जाने के बाद संघ ने हड़ताल, धरना प्रदर्शन तत्काल वापस लेने का निर्णय लिया है. प्रो अनिता झा ने बताया कि एसडीओ के आश्वासन व छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा अवधि 21 मई से 30 मई तक धरना प्रदर्शन तत्काल वापस लेकर काला बिल्ला लगा कर काम करने का निर्णय लेते हुए महाविद्यालय की चाबी नये केंद्राधीक्षक डॉ कुशेश्वर ठाकुर को सौंपी जा रही है. पुन: परीक्षा समाप्त होने के बाद शासी निकाय के निर्णय, महाविद्यालय में तानाशाही रवैया के खिलाफ हड़ताल व धरना प्रदर्शन जारी रखा जायेगा. नव नियुक्त केंद्राधीक्षक डॉ ठाकुर ने कहा कि उन्हें शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के सहयोग की आवश्यकता है. संघ को समझा बुझा कर परीक्षा प्रारंभ कराया जा रहा है. इस अवसर पर संघ की अध्यक्ष प्रो अनिता झा के अलावा डॉ नीलम वर्मा, प्रो पुष्पा सिंह, नीरज कुमारी, प्रो शोभा कुमारी, प्रो कृष्णा बाला, पूनम गुप्ता, सुदामा देवी, धन बहादुर, प्रदीप साह, शोभा कुमारी, प्रो हीरा लाल मेहता, प्रो ज्योतिष चंद्र साहा सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने हड़ताल को लिया वापस
प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय शिक्षण संस्थान जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय के शासी निकाय ने निवर्तमान प्राचार्य ज्योतिष चंद्र साह को पद से हटा कर नये प्राचार्य की नियुक्ति की थी. इसके विरोध में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को संघ ने तत्काल वापस ले ली है. संघ की अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement