इस दौरान 275 बोरा यूरिया, 150 बोरा पोटाश, 500 बोरा एनपीके, कैल्सियम 250 बोरा, सरसों तेल का 100 काटरून, चीनी 250 किलो, फॉरच्यून तेल 30 काटरून सहित अन्य सामान बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी जिलाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी,एसडीओ फारबिसगंज को भी दी गयी है. उन्होंने कहा कि एसएसबी कैंप के बगल में जमाखोरी हो रही थी. एसएसबी को इसकी जानकारी कैसे नहीं थी.
मामले में एसएसबी की भूमिका की जांच के लिए एसएसबी के वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मौके पर डीएसपी अजीत कुमार सिंह, जोगबनी थानाध्यक्ष केशव कुमार मजुमदार, फुलकाहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.