किशनगंज: स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित त्रि दिवसीय 26वां प्रांतीय खेलकूद समारोह 2013 का रंगारंग आगाज किया गया.
कार्यक्रम में उत्तर बिहार के 22 जिलों के 200 विद्यालयों से आये 600 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एसएसबी के क्षेत्रीय समादेष्टा पराग सरकार व स्थानीय विधान पार्षद सह सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं विद्यालय के भाईया बहनों ने वंदना प्रस्तुत किया. जबकि आगंतुक अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक प्रो नंद किशोर पोद्दार ने किया. तत्पश्चात एसएसबी 12वीं वाहिनी के समादेष्टा पराग सरकार ने ध्वाजारोह कर कार्यक्रम की शुरुआत की. आगंतुक खिलाड़ियों ने इस मौके पर आकर्षक मार्च पास्ट किया तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने मशाल प्रज्वलित कर खेल मैदान का चक्कर लगाया. वहीं गत वर्ष के विजेता खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्रओं द्वारा प्रस्तुत गीत ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री जायसवाल ने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि खेल के मामले में भारत वर्ष का गौरव पूर्ण इतिहास रहा है. उन्होंने उपस्थित भैया बहनों से पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी विशेष दिलचस्पी लेकर भारत के गौरवपूर्ण इतिहास को अक्षुण्ण बनाये रखने की अपील की. शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता के दौरान 600 मीटर रेस बाल वर्ग भैया, 600 मीटर रेस बाल वर्ग बहन, 800 मीटर किशोर वर्ग भैया, 800 मीटर किशोर वर्ग बहन, किशोर वर्ग भैया खो खो, कबड्डी व किशोर वर्ग बहन खो-खो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रधानाचार्य विनोद कुमार अपने सभी आचार्यो के साथ जुटे थे.