29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेंदुआ की हत्या पर उठ रहे हैं सवाल

प्रतिनिधि, अररिया दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अररिया बैरगाछी ओपी क्षेत्र में गुरुवार को एक तेंदुआ को गोली मार दी गयी. उसके बाद धारदार, हथियार से उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिये गये. मीडियाकर्मियों को फोटो खींचने से मना कर दिया गया. आखिर किसने मारी तेंदुए को गोली, किसके इशारे पर तेंदुए को टुकड़े टुकड़े कर दिया […]

प्रतिनिधि, अररिया दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अररिया बैरगाछी ओपी क्षेत्र में गुरुवार को एक तेंदुआ को गोली मार दी गयी. उसके बाद धारदार, हथियार से उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिये गये. मीडियाकर्मियों को फोटो खींचने से मना कर दिया गया. आखिर किसने मारी तेंदुए को गोली, किसके इशारे पर तेंदुए को टुकड़े टुकड़े कर दिया गया. मीडिया कर्मियों को क्यों फोटो खींचने से मना किया गया. माहौल बिगाड़ने को ले घायल किशोर मुख्तार की मौत हो जाने की अफवाह क्यों फैलायी जा रही थी. इस सवाल का जवाब प्रशासन को देना चाहिए. किसके हथियार से गोली चली. इसका भी खुलासा होना चाहिए. सबसे अहम यह कि वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन एक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज होता है या नहीं. इन बातों की चर्चा प्रबुद्धजनों के बीच गुरुवार को घटना के बाद से होती रही. सवाल यह भी उठने लगा है कि एसपी के द्वारा सूचना दिये जाने के बाद भी विभाग का कोई कर्मी आखिर घटना स्थल पर क्यों नहीं गया. जितना मुंह उतने बोल गुरुवार को दिन भर सुनायी देता रहा. -प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन अररिया बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि वनपाल हेमचंद मिश्रा ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध वन जीव नियम के धारा 51,52 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें