Advertisement
ग्रामीण इलाकों में भी दहशत, दीवारों में दरार
बाराहाट/पंजवारा: भूकंप से क्षेत्र के कई घरों को नुकसान पहुंचा है. मंगलवार की दोपहर लोगों ने रुक-रुक कर भूकंप के तीन झटके महसूस किये. भूकंप महसूस होते ही लोग घरों से निकल कर खुली जगह पर जमा हो गये. इस दौरान बाराहाट ग्रामीण बैंक में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी. बैंककर्मी झटका महसूस […]
बाराहाट/पंजवारा: भूकंप से क्षेत्र के कई घरों को नुकसान पहुंचा है. मंगलवार की दोपहर लोगों ने रुक-रुक कर भूकंप के तीन झटके महसूस किये. भूकंप महसूस होते ही लोग घरों से निकल कर खुली जगह पर जमा हो गये. इस दौरान बाराहाट ग्रामीण बैंक में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी. बैंककर्मी झटका महसूस होते ही शाखा से बाहर आ गये. प्रखंड के लौढ़िया गांव निवासी जय कृष्ण मिश्र के मकान में लंबी दरार आ गयी. वहीं बांका स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में फाइलों से भरी दो अलमारियां एक दूसरे पर गिर पड़ीं. कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी भागते हुए बाहर निकले.
अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार की दोपहर भूकंप का एहसास होते ही लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे. सरकारी विभागों का भी यही हाल रहा. बैंकों का हाल तो और भी खराब था. बैंक के कर्मी कैस काउंटर तक बंद नहीं कर पाये और बाहर निकल गये. भूकंप से अंचल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ प्रखंड आपूर्ति कार्यालय की दीवारों में दरार आ गयी है. खास कर आपूर्ति कार्यालय के बरामदे की छत भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि वह जिले की बैठक में गये हुए थे. भूकंप से प्रखंड व अंचल कार्यालय में कई जगह दीवारों में दरार पड़ गयी है.
शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार, भूकंप आने से क्षेत्र मे दहशत फैल गया. सरकारी कार्यालय, बैंक परिसर में बैठे लोग जान बचाने के लिए बाहर निकल गये. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में तीन एडमिट मरीज एवं लगभग दो सौ से ज्यादा दिखाने आये मरीज भूकंप के झटके आने के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र से बाहर भागे. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार भी कर्मियों के साथ बाहर भागे. हालांकि अधिकतर स्कूलों में उस समय तक छुट्टी हो चुकी थी, जिससे बच्चे सकुशल घर चले गये थे. एसएसपीएस महाविद्यालय के भवन में हल्का सा क्रेक आया है. अभी तक बड़ी घटना संबंधी कोई भी सूचना क्षेत्र या अंचल कार्यालय में नहीं आया है.
बेलहर प्रतिनिधि के अनुसार, दिन में आये दो भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत भर दिया. हालांकि प्रखंड में इस भूकंप से कोई बड़ी दुर्घटना की सूचना नहीं है. भूकंप के समय प्रखंड कार्यालय के कर्मी एवं लोग भाग कर बाहर आ गये. प्रखंड परिसर स्थित पुराना गोदाम कई जगहों पर क्रेक कर गया है. खाद्य सुरक्षा के एजीएम अनिल कुमार ने बताया कि गोदाम की चारों ओर की दीवार फट गयी है, जो अब खतरनाक हो चुका है. बेलहर बाजार स्थित विजय भगत के घर की दीवार क्रेक कर गयी है.
धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार, भूकंप का एहसास होते ही लोग भागते हुए घर से निकल़े लोग दहशत के मारे बहुत देर तक घरों से बाहर ही रहे. प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गावों के घरों की दीवारों में दरार आ गयी है. धोरैया निवासी रिंकू पांडेय, राजेश कुमार गुप्ता आदि के घरों की दीवारों में दरार पड़ गयी है़.
रजौन प्रतिनिधि के अनुसार, भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आये. लोगों के चेहरे पर दहशत झलक रही थी. लोग मोबाइल फोन से परिजनों का हालचाल लेते रहे. प्रखंड कार्यालय के जर्जर भवन की छत पर इस कदर दरक गयी है कि वह कभी भी जानलेवा बन सकती है खास कर बारिश के दिनों में यह और भी खतरनाक हो सकती है. भूकंप आने पर अंचल व प्रखंड कार्यालय के लोग जर्जर भवन से भागते हुए बाहर निकले. कर्मी उक्त जर्जर भवन में कार्य करने को लेकर और भी दहशत में हैं. थाने के सैप जवानों की बैरक की दीवार से ईंट गिर जाने से वहां भी दहशत का माहौल हो गया. जवान जान बचाकर भागे. दूसरी ओर बनगांव के अशोक पासवान के मिट्टी का घर भी गिर गया.
बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार,भूकंप का पहला झटका आने के साथ ही बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अफरातफरी मच गयी. बैंक, सरकारी कार्यालयों, स्कूलों सहित अन्य जगहों के लोग दौड़कर बाहर निकले. दूसरा झटका आते ही लोग अपने घरों और ऑफिस में जाने से कतराने लगे. हालांकि कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बीइओ राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में की छात्रओं का हाल चाल लिया और भवन का मुआयना किया. मालूम हो कि 25 अप्रैल को आये भूकंप में इस भवन में कई जगह दरार आ गयी है. इससे छात्राओं में भय का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement