फारबिसगंज: शहर के कोसी कॉलोनी वार्ड संख्या 20 में डीएसपी आवास से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लगभग 70 भरी चांदी के बने सामान सहित दान पेटी में रखा 20 से 25 हजार रुपये चुरा लिया.
मंदिर के पुजारी बैद्यनाथ झा पिता स्व जय नारायण झा ने घटना के संदर्भ में बताया कि रात में वे मंदिर के समीप कमरे में सोये हुए थे. सुबह लगभग चार बजे पूजा के लिए उठे तो मंदिर का मुख्य द्वार खुला था अंदर देखने पर पता चला कि सब कुछ गायब है. चोरों ने मंदिर के दो ग्रिल गेट के ताला व लोहे के लॉक को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया.
पुजारी श्री झा ने बताया कि चोरों ने मंदिर में रखे 25 भरी चांदी के दो बड़े मुकुट, 10 भरी के दो छोटे मुकुट, 12 भरी का 11 पीस झांप, 10 भरी का एक पीस गदा, चांदी का 10 भरी का दो चेन, व दान पेटी में रखे 20 से 25 हजार रुपये नगद चुरा लिये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा मंदिर पहुंचे व पुजारी जी से घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच में जुट गये हैं. इधर शहर में लगातार बढ़ती चोरी की घटना से शहरवासी न केवल भयभीत बल्कि आक्रोशित भी है.