29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की दो बाइक के साथ तीन धराये

अररिया: नगर थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ तीन अपराधियों को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में ककोड़वा निवासी साजिद, मीर टोला खलीलाबाद का शहनवाज आलम व मिर्जा भाग का अकबर शामिल है. इसमें शहनवाज सदर एसडीओ अररिया का वाहन चालक है. उसके पास से लूट की एक मोबाइल बरामद […]

अररिया: नगर थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ तीन अपराधियों को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में ककोड़वा निवासी साजिद, मीर टोला खलीलाबाद का शहनवाज आलम व मिर्जा भाग का अकबर शामिल है. इसमें शहनवाज सदर एसडीओ अररिया का वाहन चालक है.

उसके पास से लूट की एक मोबाइल बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना को ले पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक टीम गठित की है. टीम के सदस्यों ने गुरुवार की देर रात चिह्न्ति अपराधियों के घर छापेमारी की, जिसमें मुख्यालय के मिर्जाभाग, ककोड़वा व मीरटोला खलीलाबाद से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. दबोचे गये अपराधियों की निशानदेही पर एक बिना नंबर की यामाहा बाइक गैयारी निवासी रहबर आलम के घर से बरामद की गयी. मौके से रहबर फरार हो गया.

वहीं आश्रम मुहल्ला से चोरी गयी तपेश यादव की बाइक संख्या बीआर 39 सी 6603 मिर्जाभाग के अकबर के घर से बरामद की गयी, जबकि समृद्धि नन बैंकिंग संस्थान के कर्मी राजेश कुमार पंडित से पनार नदी के त्रिसुलिया घाट पर लूटी गयी मोबाइल एसडीओ अररिया के चालक शाहनवाज के पास से बरामद की गयी. मौके पर शाहनवाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ की गयी. इस अभियान में नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुअनि उमेश कुमार, एसटी-एससी थानाध्यक्ष संजय कुमार, टाइगर मोबाइल जवान नवीन कुमार, संजय कुमार, राणा अमर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. इस बाबत एसपी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाला गैंग डिटेक्ट हो गया है. निकटवर्ती जिला के अपराधी भी एनएच का फायदा उठा कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. बहुत जल्द अन्य अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें