प्रखंड के सात पैक्सों में 16 मई को होंगे चुनाव प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड के सात पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार से प्रखंड मुख्यालय में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को हरिरा पैक्स में अति पिछड़ा कोटि में एक, शंकरपुर पैक्स में सदस्य पद के सामान्य कोटि में दो, जागीर परासी पैक्स में सदस्य पद के अनुसूचित जाति कोटि में एक नामांकन परचा दाखिल किया गया है. उन्होंने बताया कि इन पैक्सों में नामांकन के दौरान कोरम पूरा नहीं हो पाया था. इसमें लेलौखर, रहटमीना, लक्ष्मीपुर, सौरगांव, जागीर परासी, शंकरपुर व हरिरा पैक्स शामिल हैं. बीसीओ श्री चौधरी ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया पांच व छह मई निर्धारित है. प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा सात मई को होगी. आठ मई को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे व उसी दिन प्रतीक आवंटित कर दिया जायेगा. इन पैक्सों में 16 मई को चुनाव व 17 मई को मतगणना होगी. इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी रामदयाल शर्मा, पर्यवेक्षक सह इंदिरा आवास सहायक शाहनवाज गाजी, नवदीप कुमार आदि मौजूद थे.
नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन चार नामांकन
प्रखंड के सात पैक्सों में 16 मई को होंगे चुनाव प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड के सात पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार से प्रखंड मुख्यालय में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को हरिरा पैक्स में अति पिछड़ा कोटि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement