फोटो:16-सड़क का शिलान्यास करते विधायक सरफराज आलम प्रतिनिधि, पलासीजोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पलासी प्रखंड की 11 पंचायतों में प्लस टू स्कूल खोले जायेंगे. एक भी गांव पक्की सड़क से वंचित नहीं रहेगा. ये बातें प्रखंड के सोहंदरहाट अस्पताल के समीप सोमवार को भटनिया से कैसर्रा जाने वाली सड़क का शिलान्यास करते हुए जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम ने कहीं. विधायक ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से पलासी व जोकीहाट की दूरी कम हो जायेगी. 11 पंचायतों में 98 रेवेन्यू मौजा हैं, जिनमें करीब-करीब सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया है, जो सड़कें बच गयी हैं, उन्हें भी अगले वित्तीय वर्ष में बना दिया जायेगा. विकास के नाम पर केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता को गुमराह कर रही है. अब तक जो भी विकास कार्य दिख रहे हैं, वे सभी मनमोहन सरकार के दौरान लिये गये निर्णय का नतीजा है. उन्होंने सोहंदर हाट के अस्पताल को मॉडर्न अस्पताल बनाये जाने की बात कही. मौके पर पूर्व मुखिया देव नारायण यादव, मुखिया राज नारायण यादव, योगेंद्र मोहन विश्वास, प्रखंड 20 सूत्री प्रभारी मंजूर आलम, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ चौधरी, मानिक लाल मंडल, हजारी प्रसाद मंडल, हेम नारायण मंडल, सरपंच गोपाल गोस्वामी, पंसस तारकेश्वर यादव, परवेज आलम, मनोज यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
पलासी से जोकीहाट की दूरी हो जायेगी कम (प्रायोजित खबर 100 कॉपी)
फोटो:16-सड़क का शिलान्यास करते विधायक सरफराज आलम प्रतिनिधि, पलासीजोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पलासी प्रखंड की 11 पंचायतों में प्लस टू स्कूल खोले जायेंगे. एक भी गांव पक्की सड़क से वंचित नहीं रहेगा. ये बातें प्रखंड के सोहंदरहाट अस्पताल के समीप सोमवार को भटनिया से कैसर्रा जाने वाली सड़क का शिलान्यास करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement