22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक संचालकों ने किया चक्का जाम

सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जताया विरोधफोटो:1-एनएच 57 पर महादेव चौक के समीप खड़े ट्रक प्रतिनिधि, अररियाऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के अह्वान व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के समर्थन में ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन संचालक संघ जिला इकाई ने गुरुवार को पथ परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक 2014 के विरोध में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. […]

सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जताया विरोधफोटो:1-एनएच 57 पर महादेव चौक के समीप खड़े ट्रक प्रतिनिधि, अररियाऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के अह्वान व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के समर्थन में ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन संचालक संघ जिला इकाई ने गुरुवार को पथ परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक 2014 के विरोध में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहार सरकार की गलत नीति के खिलाफ ट्रक संचालक संघ के सदस्य एकजुट दिखे. उन्होंने स्थानीय महादेव चौक पर अपने ट्रकों को खड़ा कर एनएच 57 को जाम कर दिया. इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. यूनियन के सदस्यों ने बताया कि बिहार सरकार की गलत नीतियों की वजह से ट्रक संचालक खुद को प्रताडि़त महसूस कर रहे हैं. ट्रक से किसी तरह की दुर्घटना होने पर वाहन चालकों से तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूलना या सात वर्षों तक कैद की सजा का प्रावधान सहीं नहीं है. ट्रक संचालकों ने बताया कि रोजाना परिवहन पदाधिकारियों द्वारा ट्रक चालकों पर बेवजह आरोप लगा कर उनसे वसूली की जा रही है. इसके विरोध में चक्का जाम किया गया है. बताया गया कि ट्रक चालक संघ सरकार के इस नीति का विरोध करती है. अगर सरकार अपने इन नीतियों में बदलाव नहीं करती है तो ट्रक संचालक संघ अपने आंदोलन को तेज करेंगे. मौके पर सुरेंद्र मिश्र, मो रेजा, डब्ल्यू झा, संजय गुप्ता, संजीव झा, सरफराज आलम, परवेज आलम, जुबेर आलम, निसार अहमद, मो जाहिद सहित वाहन चालाक राम पुकार, इजहार, दीनानाथ राय, भूपेंद्र महतो, इम्तियाज, मोफिल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें