जल जमाव से परेशान हैं फारबिसगंजवासीफोटो:3-शहर के व्यस्ततम इलाका छुआ पट्टी में कचरों का लगा है अंबार फोटो:4-सदर रोड में हुआ जल जमाव प्रतिनिधि, फारबिसगंजनप फारबिसगंज के मुख्य व उप मुख्य पार्षद पर लगे अविश्वास प्रस्ताव के बाद अनूप कुमार जायसवाल मुख्य पार्षद व शाद अहमद उप मुख्य पार्षद निर्वाचित हुए. इसके बाद स:शक्त स्थायी समिति बनी. लोगों मे आस जगी कि अब शहर की सूरत बदल जायेगी, पर नप के नये बोर्ड की अब तक एक भी बैठक नहीं हुई, और शहर की स्थिति नारकीय बन गयी. इस बीच मंगलवार की शाम व बुधवार को हुई बारिश ने शहर की तसवीर बदल दी है. शहर के मुख्य मार्ग पटेल चौक व सदर रोड में जल निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर लगभग एक फिट पानी जमा हो गया. इससे वाहन चालकों ही नहीं लोगों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. यहीं नहीं शहर के अन्य सड़कों पर भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शहर के छुआ पट्टी, फैंसी मार्केट व एनएन पथ में नाला व सड़क कचरों से पट गया है. नप द्वारा साफ-सफाई जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से नगर वासियों का जीना दुर्लभ हो गया है. जल जमाव व कचरे के दुर्गंध से परेशान नगर वासियों को शहर के जर्जर सड़क से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कहते हैं मुख्य पार्षद मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल ने कहा कि वे कुछ दिन पूर्व ही मुख्य पार्षद बने हैं. नगर में साफ-सफाई नियमित रूप से करायी जा रही है. शीघ्र ही जर्जर सड़क की मरम्मती करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
हल्की बारिश ने बदली शहर की सूरत
जल जमाव से परेशान हैं फारबिसगंजवासीफोटो:3-शहर के व्यस्ततम इलाका छुआ पट्टी में कचरों का लगा है अंबार फोटो:4-सदर रोड में हुआ जल जमाव प्रतिनिधि, फारबिसगंजनप फारबिसगंज के मुख्य व उप मुख्य पार्षद पर लगे अविश्वास प्रस्ताव के बाद अनूप कुमार जायसवाल मुख्य पार्षद व शाद अहमद उप मुख्य पार्षद निर्वाचित हुए. इसके बाद स:शक्त स्थायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement