पुनि सफीउल्लाह बने नगर थाना के नये थानाध्यक्षफरजी पासपोर्ट मामले में हुई कार्रवाईबिना भौतिक सत्यापन के ही कर दी थी अनुशंसाफोटो:5-नये थानाध्यक्ष सफिउल्लाह प्रतिनिधि, अररियामहज चार दिनों के बाद ही नगर थानाध्यक्ष के तौर पर योगदान करने वाले पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार को डीआइजी पूर्णिया ने निलंबित कर दिया. ज्ञात हो कि गुरुवार को उन्होंने नगर थानाध्यक्ष के रूप में योगदान दिया था. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी ने ज्ञापांक 647/सा. प्र. दिनांक 26 अप्रैल 15 को पत्र निर्गत कर पुलिस अधीक्षक अररिया को उनके निलंबन की सूचना दी है. देर रात को ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा ने जिलादेश संख्या 310/15 निर्गत करते हुए नगर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. आदेशानुसार निलंबित पुलिस निरीक्षक का मुख्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटिहार होगा. इस संबंध में एसपी ने बताया कि उन्होंने विपिन कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए डीआइजी को पत्र भेजा गया था. इसके आलोक में यह कार्रवाई की गयी. उनका निलंबन पासपोर्ट मामले में किया गया है. डीआइजी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि पुनि विपिन कुमार ने पासपोर्ट मामले में भौतिक सत्यापन नहीं किया था. बिना सत्यापन किये ही अनुशंसा कर दिया दी थी. इसके बाद फारबिसगंज सर्किल के पुलिस निरीक्षक सफीउल्लाह को नगर थानाध्यक्ष अररिया के रूप में तैनात किया गया.
BREAKING NEWS
नगर थानाध्यक्ष विपिन कुमार निलंबित
पुनि सफीउल्लाह बने नगर थाना के नये थानाध्यक्षफरजी पासपोर्ट मामले में हुई कार्रवाईबिना भौतिक सत्यापन के ही कर दी थी अनुशंसाफोटो:5-नये थानाध्यक्ष सफिउल्लाह प्रतिनिधि, अररियामहज चार दिनों के बाद ही नगर थानाध्यक्ष के तौर पर योगदान करने वाले पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार को डीआइजी पूर्णिया ने निलंबित कर दिया. ज्ञात हो कि गुरुवार को उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement