29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी व कर्मचारियों में दिखा खौफ

अररिया: शनिवार को एक के बाद एक तीन बार आये भूकंप के झटकों ने खास व आम सभी को दहशत में डाल दिया. भूकंप के झटकों को लेकर ऐसी भागमभाग मची कि समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालयों में मौजूद अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी बदहवास हो गये, जिसे जिधर मौका मिला भाग निकला. यहां तक […]

अररिया: शनिवार को एक के बाद एक तीन बार आये भूकंप के झटकों ने खास व आम सभी को दहशत में डाल दिया. भूकंप के झटकों को लेकर ऐसी भागमभाग मची कि समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालयों में मौजूद अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी बदहवास हो गये, जिसे जिधर मौका मिला भाग निकला.
यहां तक कि एसपी विजय कुमार वर्मा तक दूसरी मंजिल स्थित अपने कार्यालय से तेजी से निकल बाहर लॉन में पहुंच गये. उस समय की स्थिति की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक अनंत कुमार झा, अभिलेखागार के कर्मी अभिषेक कुमार व जन शिकायत कोषांग के प्रधान सहायक फिरोज आलम ने बताया कि भूकंप का झटका सुबह लगभग 11:42 में महसूस हुआ.

हलका झटका था. लोगों ने इधर उधर देख कर नजर अंदाज कर दिया, फिर तुरंत इसकी तीव्रता तेज हुई, तो पूरी बिल्डिंग हिलती-डोलती महसूस हुई. टेबुल कुरसी तक जोर जोर से हिलने लगे. फिर ये समझने में देर नहीं लगी कि भूकंप है. अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों से निकल कर बाहर खुले मैदान की ओर लपके. आनन-फानन में कार्यालय खाली हो गये. उस समय वहां मौजूद कई अन्य लोगों ने बताया कि कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी फौरन अपने कक्ष से बाहर निकल खुले मैदान में पहुंच गये. श्री अभिषेक ने बताया कि लोग इतने दहशत में थे कि सब कुछ सामान्य होने के बावजूद अधिकारी व कर्मचारी लगभग एक घंटे तक वापस अपने कार्यालय लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें