अररिया. निजी शिक्षक हत्याकांड को लेकर मृतक की पत्नी के बयान पर नगर थाना में कांड अंकित किया गया है. इसमें तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया गया है. नगर थाना कांड संख्या 169/15 में कहा गया है कि मृतक शशि भूषण मिश्र का अपने छोटे भाई कन्हैया मिश्र से एक वर्ष से जमीन विवाद चल रहा था. इसको लेकर कई पहले कई बार झगड़ा भी हुआ था. मृतक की पत्नी रुकमणि देवी अपने बयान में कहा है कि पति का भाई कन्हैया झा अपने साला पप्पू झा पिता चंद्रा नंद झा गांव खवासपुर थाना सिमराहा को विवादित भूखंड पर बसा कर लुधियाना चला गया.
कहा गया है कि पप्पू झा अपराधी प्रवृत्ति का है. वह लगातार अंजान लोगों को बुला कर अपने घर में रखता था. इसके अलावा पप्पू झा का मामा ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पटेगना निवासी कुशेश्वर झा को बुला कर जमीन को ले बराबर झगड़ा करता था. धमकी देता था कि शशि भूषण मिश्र को मार डालेंगे. प्राथमिकी में पीडि़ता ने दावा किया है कि मृतक का भाई कन्हैया मिश्र साजिश रचकर साला पप्पू झा उर्फ अमर झा, पप्पू का मामा कुशेश्वर झा द्वारा हत्या किया गया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को ले छापामारी में जुट गयी है. नामजद फरार हो गया है.